प्रेमानंद जी महाराज से कैसे मिल सकते हैं? (How to meet Premanand ji Maharaj)
पूज्य श्री प्रेमानंद महाराज जी Premanand ji Maharaj एक बहुत बड़े संत हैं। जो की श्री वृंदावन धाम में विराजमान हैं। प्रेमानंद जी महाराज से अगर आप मिलना चाहते हो तो आपको वृंदावन जाना होगा क्योंकि महाराज जी वृंदावन से बाहर नहीं जाते। महाराज जी (Maharaj ji) रोज सुबह लगभग 1:45 से 3:00AM के बीच में श्री कृष्ण शरणम् सोसाइटी से पदयात्रा करते हुए प्रेम मंदिर के पीछे वाली मेन रोड से ‘श्रीहित राधा केलि कुंज’ संत निवास आते है। आप उस समय कहीं भी रास्ते में खड़े होकर पूज्य महाराज जी के दर्शन बहुत आराम से कर सकते हैं।
प्रेमानंद जी महाराज वृंदावन में मिलने का समय
आप पूज्य श्री प्रेमानंद महाराज जी Shree Premanand maharaj ji के दर्शन ‘ श्री हित राधा केलि कुंज ‘ में प्रतिदिन होने वाले प्रातः कालीन सत्संग, शृंगार कीर्तन/वाणी पाठ के द्वारा आप महाराज जी के दर्शन प्राप्त कर सकते हैं। किसके अलावा आप एकांतिक वार्तालाप से भी कर सकते है , जिसके लिए आपको एक दिन पहले टोकन लेना अनिवार्य है।
सत्संग एवं कीर्तन सेवा:
पूज्य महाराज जी (Maharaj ji) का अमृतमय सत्संग प्रात: कालीन: 04:10 से 05:30 A.M.
श्री राधा रानी जी की मंगला आरती एवं वन विहार : 05:30 से 06:30 A.M.
श्री राधा रानी जी का श्रृंगार आरती, भक्त-नामावली, राधा नाम कीर्तन: 08:15 से 09: 15 AM.
दोपहर की सेवा
धुप आरती: 04:00 से 04:15 PM.
प्रतिदिन संध्या वाणी पाठ: 04:15 से 05:15 PM.
भक्त चरित्र: 05:15 से 05:45 PM.
संध्या आरती: 05:45 से 06:00 PM.
उद्देश्य:
पूज्य श्री प्रेमानन्द महाराज जी का उद्देश्य श्रीकृष्ण भक्ति को जन-जन तक पहुँचाना, सद्भाव और प्रेम की भावना को बढ़ावा देना तथा आध्यात्मिक जागरूकता फैलाना है।
E-mail Id: maharajju78@gmail.com